मित्रो यह आर्टिकल में आपका स्वागत है। इस आर्टिकल में हम गूगल मेप पर अपना मकान, दुकान, सोसायटी, और अन्य लोकेशन ऐड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी प्राप्त करेंगे।
गूगल मेप पर अपना लोकेशन ऐड करने की स्टेप बाय स्टेप माहिती :-
स्टेप - 1
सबसे पहले आपको गूगल मेप को ओपन करना होगा। गूगल मेप ओपन करने के बाद आपको लोकेशन चालू करना होगा। बादमे आपको गूगल मेप में सेटेलाइट मेप चालू करने होगा।
स्टेप - 2
सेटेलाइट मेप चालू करने के बाद आप जिस लोकेशन को गूगल मेप पर ऐड करना चाहते है उस लोकेशन पर एक बार क्लिक करना होगा। क्लिक करोंगे तो लाल रंग के पॉइंट दिखाई देगा।
स्टेप - 3
लाल रंग के पॉइंट पर दूसरी बार क्लिक करना होगा। जब आप दूसरी बार क्लिक करेंगें तो आपके सामने एक पेज खुलेगा । जो पेज खुलेगा उसमे से आपको Add a missing Place ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप - 4
जब आप Add a missing Place ऑप्शन पर क्लिक करोंगे तब आपके सामने एक दूसरा पेज खुलेगा। उस पेज में आपको प्रथम बॉक्स में आपके लोकेशन के नाम जो आप जो नाम रखना चाहते है उसको डालना होगा।
यह पढ़े -
स्टेप - 5
बाद में दूसरे बॉक्स में आपको Category ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। जब आप Category ऑप्शन पर क्लिक करोंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पेज में से आपको Residential ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप - 6
जब आप Residential ऑप्शन पर क्लिक करोंगे तब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उसमें से आपके लोकेशन को जो लागू होता हैं उस पर क्लिक करे। जो आप अपना घर का लोकेशन ऐड करना चाहते है तो आप Housing Complex ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप - 7
उसके बाद आपको Submit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उसके बाद आपको 5 मिनिट में आपके लोकेशन के नाम दिखाई देगा।
आपका लोकेशन नाम चालू हुआ या नहीं देखने के लिए स्टेप बाय स्टेप जानकारी :-
स्टेप - 1
आपने जो लोकेशन नाम ऐड किया है वो चालू हुआ है या नहीं यह देखने के लिए सर्वप्रथम आपको गूगल मेप एकाउंट पर जाना होगा।
यह पढ़े :-
स्टेप - 2
गूगल मेप एकाउंट पर जब झाओगे तब सारे ऑप्शन दिखाई देंगे। उसमें से आपको दूसरे वाला ऑप्शन Your Profile पर क्लिक करना होगा।
स्टेप - 3
जब आप Your Profile ऑप्शन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पेज में से आपको सबसे नीचे दिए गए Edit ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
स्टेप - 4
जब आप Edite ऑप्शन पर क्लिक करोंगे तो आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। जो आपका लोकेशन नाम चालू हो गया हो तो आपको ● Accepted वाला ऑप्शन दिखेगा।
उपरोक्त दिए गए स्टेप का अनुसरण करके आप अपना लोकेशन नाम गूगल मेप पर ऐड कर सकते है।
यह आर्टिकल पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद ।
Important Link
Homepage | Click Hare |
---|---|
Whatsapp Group Join | Click Hare |
0 Comments
आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट जरूर करें।