Gujarat Saraswati Sadhana Cycle Yojana 2024 :-
उसमें से Saraswati Sadhana Cycle Yojana 2024 खूब महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना है। गुजरात में अनुसूचित जाति के कक्षा - 9 में अभ्यास करनेवाली कन्याओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करना उसका मुख्य उद्देश्य है। यह आर्टिकल में सरस्वती साधना सायकिल योजना 2024 के बारे में माहिती प्राप्त करेंगे।।
सरस्वती साधना साइकिल योजना 2024 :-
- योजना के नाम :- सरस्वती साधना योजना
- योजना के लाभार्थियों :- गुजरात की विद्यार्थिनियो
- लाभ :- योग्य पात्रता वाले विद्यार्थियों को साइकिल मिलेगी
सरस्वती साधना साईकिल योजना 2024 :-
सरस्वती साधना साईकिल योजना की शरुआत 2019 मे की गई थी। इस योजना में योग्य पात्रता के विद्यार्थी (बेटी) को साईकिल दी जाती है। इस योजना में लाभ लेने के लिए बालिका कक्षा - 9 में अभ्यास चालू होना चाहिए।
सरस्वती साधना साईकिल योजना का लाभ किसको मिलेगा :-
- लाभार्थी कन्या अनुसूचित जाति की होनी चाहिए।
- सरस्वती साधना साईकिल योजना का लाभ गुजरात की कन्याओं को ही मिलेगा।
Read Also :-
- अभी कक्षा - 9 में अभ्यास करने वाली कन्या को लाभ दिया जाता है।
- ग्राम्य विस्तार में रहने वाली कन्या के माता पिता की वार्षिक आवक रुपिया 6,000 /- से ज्यादा नही होना चाहिए।
यह योजना के लिए जरूरी दस्तावेज ;-
- डोमेसाइल सर्टिफिकेट
- विद्यार्थी का आधारकार्ड
- माता पिता का आधारकार्ड
- जाती सर्टिफिकेट
- आवक का सर्टिफिकेट
- बेंक खाता की पासबुक
सरस्वती साधना साईकिल योजना के लिए आवेदन कैसे करें :-
- गुजरात सरस्वती साधना साईकिल योजना की मफत साइकिल प्राप्त करने के लिए कन्याओ को किसी भी जगह आवेदन करने की जरूरत नहीं है।
- कन्या जिस स्कूल में शिक्षा प्राप्त करती है उस स्कूल में आचार्य कन्याओं की सूची तैयार करते है।
- सूची तैयार करने के बाद आचार्य गुजरात सरकार की डिजिटल गुजरात पोर्टल में कन्याओं की यादि अपलोड करते है ।
- अपलोड की गई यादि का आवेदन जिल्ला समाज कल्याण अधिकारी के द्वारा चेक किया जाता है।
- आवेदन चेक करने के बाद कन्याओं को मुफ्त में साइकिल के लिए वाउचर जनरेट करके उसका वितरण किया जाता है।
सरस्वती साधना साइकिल योजना 2024 के लाभों :-
- कक्षा - 8 के बाद की कन्याओं अपना अभ्यास छोड़ देती है । इस योजना के द्वारा कन्याओं को आगे का अभ्यास करने की तक मिलती है।
- कक्षा - 9 में प्रवेश प्राप्त करने वाली कन्याओं को अभ्यास के लिए स्कूल में जाने के लिए साइकिल दी जाती है।
- इस योजना के लाभ से अभ्यास करती कन्याओं का आत्मविश्वास बढ़ता है।
- इस योजना के द्वारा ज्यादा कन्याओं आगे का अभ्यास करेगी जिससे राज्य का भी शिक्षणदर भी बढ़ेगा।
Important Link
Homepage | Click Hare |
---|---|
Official Website | Click Hare |
Whatsapp Group Join | Click Hare |
0 Comments
आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट जरूर करें।