अपने मोबाइल में से आधारकार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करें : जानिए सम्पूर्ण माहित

मित्रो यह आर्टिकल में आपका स्वागत है। आपको कहीं भी, कोई भी समय पर सरकारी डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है। आज हम आपको बताने वाले हैं कि कहा और किसी भी समय पर अपना आधारकार्ड कैसे डाउनलोड करें। आप अपने मोबाइल में अपना आधारकार्ड डाउनलोड कर सकते है।




आपका आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए आपके आधारकार्ड से अपना रेग्युलर मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। आपके आधारकार्ड से अपना मोबाइल नंबर लिंक है कि नही और लिंक है तो कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसके बारे में जानकारी के लिए हम आपको यह आर्टिकल में एक लिंक देने वाले हैं। उस लिंक पर क्लिक करके आप अपना आधारकार्ड से कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसके बारे मे पता कर सकते है। 






आप अपने मोबाइल में से अपना एड्रेस, मोबाइल नंबर, फोटो, नाम , जन्म तारीख वगेरे चेंज कर सकते है। आप अपने घर बैठे ATM जैसा PVC आधारकार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। PVC आधारकार्ड के लिए आपको RS.50 /- ऑनलाइन फिज भरनी पड़ती है। 


अपने मोबाइल में अपना आधारकार्ड कैसे डाउनलोड करे उसके बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी :- 


स्टेप - 1

● सबसे पहले आपको आधारकार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वह ऑफिशियल वेबसाइट निम्नलिखित दी गई हैं। 

स्टेप - 2

● उसके बाद आपको अपनी अनुकूल भाषा का चयन करना होगा। 

स्टेप - 3

● जब आप अपनी भाषा चयन करेंगे तब आपके सामने एक पेज खुलेगा । उस पेज में आपको Get Aadhaar ऑप्शन में से आपको Download Aadhaar  ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा। 

स्टेप - 4

● जब आप क्लिक करोंगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा। उस पेज में से आपको Download Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

स्टेप - 5

● जब आप क्लिक करोगे तब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा । उस पेज में आपको अपना आधारकार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर Send OTP बटन पर आपको क्लिक करना होगा । 


स्टेप - 6

● जब आप Send OTP बटन पर क्लिक करोंगे तब आपके आधारकार्ड से जो मोबाइल नंबर लिंक है उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। 

स्टेप - 7 

● उस otp को आपको डालकर आपको नीचे दिए गए बटन Verify & Download बटन पर क्लिक करना होगा। 


स्टेप - 8

● जब आप Verify & Download बटन पर क्लिक करोंगे तो आपके मोबाइल में आपका आधारकार्ड डाउनलोड हो जाएगा। 



आपने डाउनलोड किए आधारकार्ड की pdf कैसे खोले। उसके बारे मे जानकारी :- 


● आपको सबसे पहले आपने अपना आधारकार्ड की डाउनलोड की गई pdf को ओपन करना होगा। 

● जब आप ओपन करोगे तो आपके सामने  फाइल ओपन करने के लिए आपके पास एक पासवर्ड मागेंगे। 





● उस पासवर्ड में आपको अपने आधारकार्ड में जो अपना नाम है उस नाम का सबसे पहला 4 अक्षर केपिटल बादमे अपने जन्म की साल है वो डालकर ok बटन पर क्लिक करोंगे तो आपका आधारकार्ड खुल जाएगा। 


उदाहरण :-


आपका नाम 
PARESHBHAI 

जन्म साल :-01/05/1991

 आपको आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए PARE1991 डालकर ok बटन पर क्लिक करोंगे तो आपका आधारकार्ड खुलेगा । 

नोंध - ऑनलाइन अपना आधारकार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना मोबाइल नंबर आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए। 

Important Link


Homepage Click Hare
आधारकार्ड ऑफिशियल वेबसाइट Click Hare

Post a Comment

0 Comments