आप घर पे होते नही हो बाहर होते हो और आपका लाइट बिल खो जाता है तो आपको पता नहीं चलता कि लाइट बिल कब आया था। और लाइट बिल भरने की दिनाँक भी चली जाती है। इसलिए यह पोस्ट में हम आपको जब लाइट बिल आएगा तो आपको मेसेज और ईमेल प्राप्त होगा इसलिए हम आपको लाइट बिल में मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी कैसे ऐड करे ? उसके बारे में बताएंगे।
यह पढ़े
माटी के बर्तन में रखा हुआ पानी पीने के फायदे जानने के लिए क्लिक करे
● UGVCL ग्राहक अपने लाइट बिल में मोबाइल नंबर और E- mail ID कैसे ऐड करे उसके बारे मे स्टेप बाय स्टेप माहित :-
● स्टेप - 1
सौप्रथम आपको विद्युत बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है। जो ऑफिशियल वेबसाइट सबसे नीचे दी गई है।
● स्टेप - 2
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद एक आपके सामने पेज खुलेगा। उसमे से आपको Pay Energy Bills Online ऑप्शन को चुनना होगा।
यह भी पढ़े
● स्टेप - 3
उसके बादआपके सामने एक पेज खुलेगा। उसमें से आपको सबसे पहले वाला Last Bill and Payment Status ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप - 4
यह ऑप्शन पर क्लिक करोगें तो आपके सामने एक पेज खुलेगा। उसमें आपको अपने लाइट बिल में जो Consumer No. डालना होगा। उसके बाद आपको उसके नीचे Security Code डालना होगा। उसके बाद आपको नीचे दिए गए Search ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
● स्टेप - 5
जब आप Search ऑप्शन पर क्लिक करोगें तो आपके सामने एक ऐसा पेज खुलेगा जिसमें आपका नाम, आपका कस्टमर नंबर, लास्ट बिल विगत, लास्ट पेमेंट विगत, ऑनलाइन पेमेंट करने के ऑप्शन, बिल डाउनलोड करने का ऑप्शन और लास्ट में मोबाइल नंबर और E -mail ID ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा । उसमें से आपको लास्ट में दिए गए ऑप्शन को क्लिक करना होगा।
● स्टेप - 6
जब आप लास्ट वाला ऑप्शन क्लिक करोगें तो आपके सामने एक पेज खुलेगा । उस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और E- mail ID डालकर Security Code डालकर नीचे क्लिक करना होगा।
● स्टेप - 7
जब आप क्लिक करोगे तो आपके मोबाइल नंबर और E - mail ID दोनो पर एल OTP आएगा । इस दोनो OTP को आपको डालकर नीचे दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो आपके लाइट बिल में मोबाइल नंबर और E - mail ID Add हो जाएंगे।
जब आपका लाईट बिल आता है तो आपको मोबाइल नंबर और email id दोनो पर मैसेज आएगा। आप आपका लाईट बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हो और ऑनलाइन लाईट बिल का पेमेंट अपने मोबाइल पर से कर सकते हो।
यह माहिति आपको खूब उपयोगी होगी। ऊपर दी गई माहिती के द्वारा आप अपने लाईट बिल में Mobile Number और E-mail ID Add कर सकते हो। आप घर पर नही है अथवा तो आपका लाईट बिल खो जाता है तो आप अपने Consumer No. से लाईट बिल को डाउनलोड करके देख सकते हो और ऑनलाइन पेमेंट अथवा RTGS Form डाउनलोड करके बैंक में भर सकते हो।
यह आर्टिकल पढने के लिए आपका खूब खूब धन्यवाद !
Important Link
| UGVCL Official website | Click hare |
|---|---|
| MGVCL Official website | Click Hare |
| Homepage | Click Hare |

0 Comments
आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो कॉमेंट जरूर करें।